- Get link
- X
- Other Apps
Tej Bahadur Sapru Report
⬧ तेज बहादुर सप्रू का जन्म 8 दिसंबर, 1875 को उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था।
⬧ उन्होंने आगरा कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की।
⬧ इलाहाबाद जाने से पहले उन्होंने मुरादाबाद में लॉ की प्रैक्टिस की।
⬧ उन्होंने वर्ष 1892 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में भाग लिया था तथा गोपाल कृष्ण गोखले की उदारवादी नीतियों को आगे ले जाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
⬧ सप्रू ‘द लीडर’ नामक अंग्रेज़ी समाचार पत्र से जुड़े थे जिसकी शुरुआत मदन मोहन मालवीय ने 'अभ्युदय' के पश्चात् 24 अक्टूबर, 1910 को की थी।
⬧ सप्रू ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत वर्ष 1913 से की तथा वे वर्ष 1913 से 1916 के बीच संयुक्त प्रान्त (UP) लेजिस्लेटिव काउंसिल के सदस्य रहे।
⬧ वर्ष 1916 से 1920 के बीच वे ‘इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल’ के सदस्य रहे और वर्ष 1920 से 1923 के दौरान वह वायसराय की काउंसिल में लॉ मेंबर भी रहे।
⬧ सप्रू ने एनी बेसेंट के होमरूल लीग आंदोलन में भाग लिया था।
⬧ वह गाँधी के नेतृत्व की आलोचना करते थे, लेकिन फिर भी उन्होंने गाँधी-इरविन समझौता करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके बाद ही कांग्रेस दूसरे गोलमेज सम्मेलन में भाग ले पाई थी।
⬧ तेजबहादुर सप्रू प्रख्यात कानूनविद् और कांग्रेस के बड़े नेता थे। वह मुस्लिम लीग की मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र और उन राज्यों में जहाँ उनकी आबादी अधिक है, वहाँ अधिक प्रतिनिधित्व देने की माँग के विरुद्ध थे।
⬧ वर्ष 1918 में वह ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ से अलग हो गए एवं ‘नेशनल लिबरल फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के संस्थापक सदस्य बने।
⬧ तेज बहादुर सप्रू वर्ष 1924 में मूडीमैन कमेटी के सदस्य रहे।
⬧ मूडीमैन कमेटी में चार भारतीय सदस्य थे जिसमें सर तेज बहादुर सप्रू सर, शिवास्वामी अय्यर डॉक्टर आरपी परांजपे और मोहम्मद अली जिन्ना शामिल थे।
⬧ तेज बहादुर सप्रू ने 1923 में लंदन में ‘इंपीरियल कॉन्फ्रेंस’ में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
⬧ सप्रू रिपोर्ट , 1945 में कहा गया था कि संविधान के आदेशानुसार सरकार समाज के दो विभिन्न समूहों के बीच राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक स्वतंत्रता को समान रूप से लागू करें।
⬧ सप्रू हिंदू मुस्लिम एकता के बहुत बड़े समर्थक थे।
⬧स्वतंत्रता सेनानी तेज बहादुर सप्रू का निधन 20 जनवरी, 1949 को इलाहाबाद में हुआ था ।
"U-Star academy"
Math important questions Click Here
Free English Mock test Paper by "U-Star academy"
Tricks zone Click Here Study material Click Here
Join US FacebookPage Follow us Instagram
- Get link
- X
- Other Apps

Comments
Post a Comment