- Get link
- X
- Other Apps
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
इस योजना को राजस्थान के सभी नगरीय निकायों में 09 सितंबर, 2022 को प्रारंभ किया गया।
इस योजना में 18-60 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।
इसमें इच्छुक परिवारों को 1 वर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस योजना को राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य—
इस योजना को राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य—
(i) पर्यावरण संरक्षण।
(ii) जल संरक्षण।
(iii) हैरिटेज संरक्षण।
(iv) उद्यानों का रख-रखाव।
(v) अतिक्रमण व अवैध बोर्ड, होर्डिंग्स,बैनर इत्यादि हटाना।
(vi) स्वच्छता एवं सेनिटेशन से संबंधित कार्य।
▪️09 सितंबर, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की है।
▪️इस योजना हेतु राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 800 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान रखा है।
▪️इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को आजीविका की दृष्टि से हर साल 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
▪️इस योजना के लिए जॉब कार्ड धारी परिवार के 18 से 60 वर्ष की आयु के लोग इसके लिए पात्र होंगे।
▪️आपको बता दे कि इस योजना की घोषणा राज्य सरकार द्वारा बजट 2022-23 में की गई थी।
(ii) जल संरक्षण।
(iii) हैरिटेज संरक्षण।
(iv) उद्यानों का रख-रखाव।
(v) अतिक्रमण व अवैध बोर्ड, होर्डिंग्स,बैनर इत्यादि हटाना।
(vi) स्वच्छता एवं सेनिटेशन से संबंधित कार्य।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 📚
▪️09 सितंबर, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की है।
▪️इस योजना हेतु राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 800 करोड़ रूपए का बजट प्रावधान रखा है।
▪️इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के बेरोजगार लोगों को आजीविका की दृष्टि से हर साल 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
▪️इस योजना के लिए जॉब कार्ड धारी परिवार के 18 से 60 वर्ष की आयु के लोग इसके लिए पात्र होंगे।
▪️आपको बता दे कि इस योजना की घोषणा राज्य सरकार द्वारा बजट 2022-23 में की गई थी।
वर्तमान राजस्थान में " चार रोप" वे है–
(1) सुंधामाता जालौर – लंबाई 800 मीटर,
(2) मंशापूर्ण करणीमाता उदयपुर – लंबाई 387 मीटर
(3) सावित्री माता पुष्कर – लंबाई 700 मीटर
(4) सामोद वीर हनुमान मंदिर चोमू (जयपुर) – लंबाई 400 मीटर
💫कभी यात्रा की है या नही बैठ कर 😊👍
"U-Star academy"
Relevant search ⇓⇓⇓⇓
रासायनिक विज्ञान के पदार्थो के रासायनिक नाम
Top 50 Science Questions
Math important questions Click Here
Tricks zone Click Here Study material Click Here
Join US FacebookPage Follow us Instagram
indira-gandhi-sheri-rojgar-guarantee-yojana,rajasthan-cm-gehlot-launches-indira-gandhi-urban-employment-guarantee-scheme-from-jaipur,indira-gandhi-sheri-rojgar-guarantee-yojana
इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना PDF ,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना राजस्थान,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना Form,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 PDF,शहरी रोजगार सहायक क्या होता है,शहरी रोजगार सहायक भर्ती,शहरी रोजगार सहायक फॉर्म,शहरी रोजगार गारंटी योजना राजस्थान,शहरी रोजगार योजना,शहरी रोजगार सहायक Result,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना आवेदन पत्र PDF,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना Vacancy
इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना PDF ,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना राजस्थान,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना Form,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022 PDF,शहरी रोजगार सहायक क्या होता है,शहरी रोजगार सहायक भर्ती,शहरी रोजगार सहायक फॉर्म,शहरी रोजगार गारंटी योजना राजस्थान,शहरी रोजगार योजना,शहरी रोजगार सहायक Result,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना आवेदन पत्र PDF,इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना Vacancy
- Get link
- X
- Other Apps


Comments
Post a Comment