- Get link
- X
- Other Apps
राजस्थान बजट 2022-23
👉 थीम- बचत, राहत और बढ़त
• उज्जवला योजना के पात्र परिवारों को मिलेगा ₹ 500 में गैस सिलेंडर 76 लाख परिवारों को
• हर परिवार को महंगाई से राहत के लिए फूड किट योजना शुरू की जाएगी।
• नवीन युवा नीति की घोषण, इसके लिए 500 करोड़ का युवा कल्याण कोष का गठन किया जाएगा
• पेपर लीक मामले को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा
•100 मेगा जॉब फेयर लगाए जाएंगे
•जिला मुख्यालय पर डिजिटल library का गठन किया जाएगा
• फ्री बिजली को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा ऐलान, 50 से बढ़ाकर 100 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री
• हर जिले में विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे
•अनुप्रति योजना में अब 15 हजार की जगह 30 हजार लाभान्वित होंगे
• कोटा , उदयपुर में नए ऑडोटिरियम बनेंगे
•महिला उद्यमियों को मासिक भत्ते का ऐलान
•200 करोड़ शिक्षा छात्रवृत्ति,संसाधनों पर खर्च होंगे
•RPSC के लिए 50 करोड़ का प्रावधान
•स्कूटी की संख्या 20000 से बढ़ाकर 30000 कर दी गई है।
•शोध करने वाले छात्रों को ₹30000 प्रति महीने सहायता दी जाएगी
•100 नए विद्यालय खोले जाएंगे और 300 विद्यालय क्रमोन्नत किए जाएंगे।
•स्टूडेंट्स के लिए 75 किमी की यात्रा निशुल्क होगी
• छात्राओं के साथ छात्रों को अब 12वीं तक निशुल्क शिक्षा
• पदक विजेताओं को अब खेल विभाग में ही नौकरी दी जाएगी
•1000 अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
•चिरंजीवी योजना के लिए 25 लाख की बीमा राशि होगी
•जयपुर में राजीव गांधी एवियशन यूनिवर्सिटी खोली जाएगी
•शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा
• 3 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे प्रतापगढ़,राजसमंद और जालौर में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा
•ब्लॉक स्तर पर सावित्री बाई फुले महाविद्यालय खोले जायेंगे
• बालोतरा में यूनानी कॉलेज खोला जाएगा ,झुंझुनू में आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोला जाएगा
•जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी स्थापित की जाएगी
•महंगाई से राहत के लिए 19 हजार का राहत पैकेज
• बाल वाहनों और बसों में अनिवार्य रूप से कैमरे लगेंगे
• EWS परिवारों को भी निशुल्क चिरंजीवी योजना का लाभ मिलेगा l
•जयपुर में 300 करोड़ की लागत से खुलेगा डॉक्टर APJ अब्दुल कलाम institute of biotechnology
•food सेफ्टी विभाग में नई भर्तियां की जाएगी
•एक करोड़ खाद्य सुरक्षा परिवारों को प्रति महीने अन्नपूर्णा फूड पैकेट की घोषणा 3000 करोड़ की राशि होगी खर्च
•चाकसू में सेंटर एक्सीलेंट पंचकर्मा खुलेगा
•आगामी वर्ष से मुख्यमंत्री निशुल्क विद्युत योजना शुरू की जाएगी ।
बजट ब्रह्मास्त्र
•कर्मचारियों की गहलोत सरकार की बड़ी घोषणा, निगमों कॉरपोरेशन आदि में में OPS लागू,
•पदोन्नति के लिए सरकारी कर्मचारियों को 2 वर्ष की छूट, कर्मचारियों के लिए 8,16,24 पदोन्नति का नया स्लैब,
•संविदा कर्मियों को बड़ी राहत, संविदा कर्मी के रूप में पूर्व सेवा का मिलेगा लाभ
•ठेका प्रथा पूरी तरह बंद करके रेक्सको की तर्ज पर बनेगा कॉरपोरेशन, इनके लिए भी सर्विस रूल्स बनेंगे, दो लाख कर्मचारी होंगे लाभान्वित,
•नियमित वेतन वृद्धि का मिलेगा लाभ, वर्क रिचार्ज कर्मियों के पदोन्नति के पद होंगे सृजित, नहीं होगा अब डाइंग कैडर,
•भत्तों में 15% की वृद्धि
बजट अपडेट 📚🫵
➤ RSMML(राज्य सरकार के उपक्रम) के सहयोग माइनिंग (खनन) यूनिवर्सिटी -कोटा संभाग में
➤ दुर्घटना बीमा की राशि को 5 लाख से 10 लाख किया गया
➤ एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की स्थापना जयपुर में की जाएगी
➤ प्रत्येक जिला मुख्यालय पर विवेकानंद यूथ हॉस्टल प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए
➤ विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना प्रस्तावित है
➤ Cm अनुप्रति योजना में संख्या 15000 से बढ़ाकर 30000 की है
➤ नक़ल रोकने के लिए स्पेशल टास्क फ़ोर्स का गठन होगा
➤ भर्ती परीक्षाओ को निःशुल्क करने की घोषणा
➤ बच्चों को तनाव से बचाने के लिए जयपुर जोधपुर कोटा में साइकोलॉजिस्ट सेंटर का गठन।
➤ राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस फिलहाल इसमें 200 विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष लाभ दिया जाता है। आगामी वर्ष में 500 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।
➤ चिकित्सा में निरोगी राजस्थान में चिरंजीवी योजना के तहत बीमा में 10 लाख की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख की घोषणा
➤ स्कूटी संख्या 20,000 से 30,000 कालीबाई और देवनारायण योजना में
➤ EWS परिवारों को भी नि:शुल्क चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का फायदा
➤ स्टूडेंट्स के लिए 75 किमी की यात्रा निशुल्क होगी
➤ कोटा , उदयपुर में नए ऑडोटिरियम बनेंगे
1. बोर्ड, निगमों, विश्वविद्यालयों के कार्मिको को ओल्ड पेंशन योजना का लाभ |
2. पेंशन प्राप्त करने की अहर्ता को 28 साल से घटाकर 25 साल किया गया |
3.RGHS में पेंशनर की OPD लिमिट 20000 से बढ़कर 30000 हुई |
4. पद्दोनति के लिए आवश्यक वांछित सेवा अवधि एवं अनुभव में 2 साल की छूट |
5. 9,18,27 सेवा पूर्ण करने पर ACP के रूप में प्रमोशनल ग्रेड पे का लाभ | (पहले नेक्स्ट ग्रेड पे मिलती थी अब नेक्स्ट प्रमोशन वाली ग्रेड पे मिलेगी)
"U-Star academy"
Math important questions Click Here
Free English Mock test Paper by "U-Star academy"
Tricks zone Click Here Study material Click Here
Join US FacebookPage Follow us Instagram
gender budget in rajasthan राजस्थान बजट 2022 23 mcq rajasthan budget 2022 राजस्थान बजट 2023 phyto sanitary labs in rajasthan botanical garden in rajasthan gender budget in rajasthan राजस्थान बजट 2022 23 mcq rajasthan budget 2022 राजस्थान बजट 2023 phyto sanitary labs in rajasthan botanical garden in rajasthan राजस्थान बजट 2022 23 pdf hindi राजस्थान कृषि बजट 2022 23 राजस्थान कृषि बजट 2022 23 राजस्थान बजट 2022 23 PDF Hindi बजट 2022 23 राजस्थान राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2022-23 राजस्थान पुलिस बजट 2022 राजस्व घाटा 2022 23 राजस्थान बजट 2023 Gender budget in rajasthan
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment