- Get link
- X
- Other Apps
बजट 2019 से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्न
1. बजट-2019
भाषण में गायों
की सुरक्षा को
लेकर किस आयोग
की स्थापना की
घोषणा की गई
है?
a. राष्ट्रीय गौ-माता
आयोग
b. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग
c. राष्ट्रीय नंदी आयोग
d. गौ-सेवा
आयोग
2. बजट-2019
में रक्षा बजट
की राशि कितनी
रखी गई है?
a. 5 लाख करोड़
रुपये
b. 4.5 लाख
करोड़ रुपये
c. 3.5 लाख करोड़
रुपये
d. 3 लाख करोड़
रुपये
3. बजट-2019
में किस योजना
के तहत 2 हेक्टेयर
तक की जमीन
रखने वाले किसानों
को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये
दिए जाने की
घोषणा की गई
है?
a. प्रधानमंत्री किसान स्वाभिमान योजना
b. प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना
c. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना
d. प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा कल्याण योजना
4. बजट
2019 के भाषण में
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
के तहत कितनी
राशि आवंटित करने
की घोषणा की
गई है?
a. 19 हज़ार करोड़
रुपये
b. 20 हज़ार करोड़
रुपये
c. 23 हज़ार करोड़
रुपये
d. 25 हज़ार करोड़
रुपये
5. पीयूष गोयल द्वारा
पेश किये गये
अंतरिम बजट-2019 में विज़न-2030
के अंतर्गत कितने
आयामों की घोषणा
की गई है?
a. आठ
b. नौ
c. दस
d. ग्यारह
6. केंद्रीय
वित्त मंत्री पीयूष
गोयल ने बजट-2019
में इनकम टैक्स
छूट की सीमा
2.5 लाख रुपए से
बढ़ाकर कितने लाख रुपये
कर दिया है?
a. 5 लाख रुपए
b. 7 लाख रुपए
c. 6 लाख रुपए
d. 8 लाख रुपए
7. बजट
2019 में घर किराए
से आय पर
टीडीएस की सीमा
को 1.8 लाख रुपए
से बढ़ाकर कितने
लाख रुपए किया
गया है?
a. 3.4 लाख रुपए
b. 2.4 लाख रुपए
c. 4.4 लाख रुपए
d. 5.4 लाख रुपए
8. वित्त मंत्री पीयूष गोयल
द्वारा पेश अंतरिम
बजट 2019-20 की अहम
घोषणाओं में से
एक पीएम किसान
योजना है जिसके
तहत सीमांत किसानों
को कितने हजार
रुपये प्रति वर्ष
की सहायता राशि
दी जाएगी?
a. 2000 रुपये
b. 3000 रुपये
c. 4000 रुपये
d. 6000 रुपये
9. बजट
2019 में राष्ट्रीय गोकुल मिशन
के लिए आवंटन
को बढ़ाकर कितने
करोड़ रुपये कर
दिया गया है?
a. 550 करोड़ रुपये
b. 450 करोड़ रुपये
c. 750 करोड़ रुपये
d. 650 करोड़ रुपये
10. वित्त मंत्री पीयूष गोयल
द्वारा पेश अंतरिम
बजट 2019-20 में प्रधानमंत्री
ग्राम सड़क योजना
के लिए कितने
हज़ार करोड़ रुपये
आवंटित किये गए
है?
a. 19 हज़ार करोड़
रुपये
b. 29 हज़ार करोड़
रुपये
c. 39 हज़ार करोड़
रुपये
d. 09 हज़ार करोड़
रुपये
Important links
Current affairs Railway facts
Top 250 important questions Most expected Science
बजट 2019 से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्न,union-budget-2019-quiz-questions-based-on-budget,Budget 2019-20,Indian_economics,budget-important-question-in-hindi-2018,budget-2018-quiz-questions-answers
- Get link
- X
- Other Apps

Comments
Post a Comment