50 Important Static Questions Part- 1


                       Important Static Questions

 

https://www.youtube.com/watch?v=kE54tv5Yaes&list=PL2JCO6dm5OSAEUHySN3xV-SCr8JqywlJMप्रश्न– (1) ‘कस्तुरबा गांधी शिक्षा योजना’ कब प्रारम्भ की गयी?
उत्तर– 15 अगस्त, 1997

प्रश्न– (2) अकबर के शासनकाल में पुनगर्ठित केन्द्रीय प्रशासन–तंत्र के अंतर्गत ‘मीर बख्शी’ किस विभाग की देखभाल करता था?
उत्तर– सैनिक विभाग ।

प्रश्न– (3) लाल बहादुर शास्त्री जयंती कब मनायी जाती है?
उत्तर– 2 अक्टूबर ।

प्रश्न– (4) राज्यपाल को कौन हटा सकता है?
उत्तर– राष्ट्रपति ।

प्रश्न– (5) वमष्णदेव राय किस मुगल शासक के समकालीन थे?
उत्तर– बाबर ।

प्रश्न– (6) यूनान के किस दार्शनिक को विष का प्याला पीने के लिए वाध्य किया गया था?
उत्तर– सुकरात ।

प्रश्न– (7) महाभारत में झारखंड को किस नाम से जाना जाता था?
उत्तर– पुण्डरीक देश ।

प्रश्न– (8) ‘झूमर–घूमर’ किस राज्य का प्रसिह् लोकनृत्य है?
उत्तर– राजस्थान ।

प्रश्न– (9) किसे ‘मराठी गीता’ कहा जाता है?
उत्तर– ज्ञानेश्वरी ।

Important Questions Related to Signature bridge

प्रश्न– (10) किस गैस को ‘प्राण वायु’ कहा जाता है?
उत्तर– ऑक्सीजन ।

प्रश्न– (11) बेरियम क्लोराइड किस तरह का लवण है?
उत्तर– एक सामान्य लवण ।

प्रश्न– (12) चिलगोजा किस प्रजाति के बीच से प्राप्त होता है?
उत्तर– पाइन ।

प्रश्न– (13) सागरीय भूकंपों द्वारा उत्पन्न समुद्र लहरों को क्या कहा जाता है?
उत्तर– सुनामी ।

प्रश्न– (14) 1950 में जयप्रकाश नारायण ने कौन–सी योजना बनायी थी?
उत्तर– सर्वोदय योजना ।

प्रश्न– (15) कौन संसद का सत्रावसान और संसद के सत्र को आहूत कर सकता है?
उत्तर– राष्ट्रपति ।

प्रश्न– (16) मैदानी क्षेत्रों में किस विधि द्वारा चावल की खेती की जाती है?
उत्तर– प्रतिरोपण विधि ।

प्रश्न– (17) शहद उत्पादन हेतु मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है?
उत्तर– एपीकल्चर ।

प्रश्न– (18) विस्फोटक ‘आर डी. एक्स’ की खोज किसने की?
उत्तर– जॉर्ज फ्रेडरिक हेनिंग ।

प्रश्न– (19) लोकसभा का विघटन कौन कर सकता है?
उत्तर– राष्ट्रपति ।

प्रश्न– (20) दिगम्बर और विष्णु विश्वास किस आंदोलन के नेता थे?
उत्तर– नील आंदोलन ।

प्रश्न– (21) ‘विश्व मौसम विज्ञान संगठन’ का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर– जेनेवा ।

प्रश्न– (22) ‘कुली’ के लेखक कौन है?
उत्तर– मुल्कराज आनंद ।

प्रश्न– (23) सूर्य से दूरी के हिसाब से पृथ्वी का स्थान कौन–सा है?
उत्तर– तीसरा ।

प्रश्न– (24) सबसे सरलतम एरोमैटिक हाइडन्नेकार्बन कौन–सा है?
उत्तर– बेंजीन ।

प्रश्न– (25) याज्ञवल्क्य, नारद, कात्यायन तथा बृहस्पति स्मृतियों की रचना किस काल में हुई?
उत्तर– गुप्त काल ।

प्रश्न– (26) किसे ‘भारतीय सिनेमा का पिता’ कहा जाता है?
उत्तर– दादा साहेब फाल्के ।

प्रश्न– (27) किसके जन्म दिवस को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है?
उत्तर– गांधीजी के जन्म दिवस ।

प्रश्न– (28) दबी हुई स्प्रिंग में कौन–सी ऊर्जा होती है?
उत्तर– स्थितिज ऊर्जा ।

प्रश्न– (29) संयुक्त राष्ट्र संघ का 193 वां सदस्य देश कौन–सा है?
उत्तर– दक्षिणी सूडान ।

प्रश्न– (30) महात्मा गांधी को चम्पारण आने का न्यौता किसने दिया था?
उत्तर– राजकुमार शुल्क ।

प्रश्न– (31) राज्य की कार्यपालिका का प्रधान कौन होता है?
उत्तर– राज्यपाल ।

प्रश्न– (32) ‘कन्याला’ किस राज्य से संबह् व प्रसिह् लोकनृत्य है?
उत्तर– हिमाचल प्रदेश ।

प्रश्न– (33) संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रधान कार्यालय कहां स्थित है?
उत्तर– न्यूयॉर्क ।

प्रश्न– (34) भारत में निजी क्षेत्र का पहला निर्यात संस्करण क्षेत्र कहां स्थापित किया गया है?
उत्तर– सूरत ।

प्रश्न– (35) संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों को कौन निलम्बित कर सकता है?
उत्तर– राष्ट्रपति ।

प्रश्न– (36) पर्णहरित में क्या पाया जाता है?
उत्तर– मैग्नीशियम ।

प्रश्न– (37) किस महासागर के आस–पास विश्व में सर्वाधिक ज्वालामुखी हैं?
उत्तर– प्रशांत महासागर ।

प्रश्न– (38) किस फसल में एजोला एवं एनावीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर– चावल में ।

Our Ticks  Zone


प्रश्न– (39) इक्ता प्रथा को दुबारा किसने प्रारंभ किया?
उत्तर– फिरोजशाह तुगलक ।

प्रश्न– (40) ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु दिया जाता है?
उत्तर– सिनेमा क्षेत्र ।

प्रश्न– (41) हस्तांतरण के लिए आरक्षित भूमि को मुगल काल में क्या कहा जाता था?
उत्तर– पैबाकी ।

प्रश्न– (42) कलिंग विजय से पूर्व अशोक किस धर्म का अनुयायी था?
उत्तर– शैव धर्म ।

प्रश्न– (43) राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गयी थी?
उत्तर– जर्मनी ।

प्रश्न– (44) भारत का प्रथम न्यूक्लियर रिसर्च रिएक्टर कौन–सा है?
उत्तर– अप्सरा ।

प्रश्न– (45) ‘गतिमान वस्तु उसी स्थिति में रहेगी जब तक कोई बल उसे रोक न दे‘ यह किस जड़ता का नियम है?
उत्तर– गति का जड़त्व ।

प्रश्न– (46) भारत में सीसा का सर्वाधिक भंडार किस राज्य में है?
उत्तर– राजस्थान ।

प्रश्न– (47) पटना में ‘सदाकत आश्रम’ की स्थापना किसने की?
उत्तर– मजहरूल हक ।

प्रश्न– (48) भारत की जनसंख्या वृद्धि का प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर– मृत्यु-दर में कमी ।

प्रश्न– (49) राजस्थान की कौन पहली महिला मुख्यमंत्री थी?
उत्तर– वसुन्धरा राजे सिंधिया ।

प्रश्न– (50) किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था?
उत्तर– वारेन हेस्टिंग्स ।

 

Important links 

Current affair                                     Railway facts                           Top 250 important questions
 

                                                          Most expected Science 


Comments